Approval of Prime Minister Farmer's Property Scheme of Rs 6,000 crore
Approval of Prime Minister Farmer's Property Scheme of Rs 6,000 crore

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद के दोनों सदनों में अपनी पार्टी के सदस्यों की गैर उपस्थित को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं। यही वजह रही कि पीएम मोदी ने तीखे तेवर अपनाते हुए भाजपा सदस्यों को सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि वे कभी भी समय किसी भी सांसद को अचानक बुला सकते हैं। पीएम मोदी का यह संदेश ऐसे समय पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है जब लोकसभा में कई अवसरों पर कोरम पूरा नहीं होने की स्थिति सामने आती है। पीएम ने यह भी संकेत दिए कि सांसद अगर संसद सत्र के दौरान मौजूद सदन में मौजूद है तो उसकी उपस्थिति मानी जाएगी और अगर वह लॉबी में हैं तो उसकी गैर हाजिरी मानी जाएगी। साथ ही पीएम अगर दिल्ली से बाहर तब भी वे किसी अधिकारी के माध्यम से किसी भी सांसद से बात कर सकते हैं। गौरतलब है कि अनेक अवसरों पर यह स्थिति उभरी है कि किसी महत्वपूर्ण स्थिति के दौरान सदन में कोरम पूरा नहीं हो पाया है। मंगलवार को भी राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब पूरक सवालों के जवाब देने के मामले में कई मंत्री सदन में उपस्थित ही नहीं थे। इस मामले में सभापति हामिद अंसारी खिन्न नजर आए तो विपक्ष ने भी सरकार की सुस्ती को कठघरे में खड़ा कर दिया। सूत्रों के अनुसार हाल ही पार्टी की बैठक के दौरान संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने पीएम के समक्ष दोनों सदनों में कोरम पूरा नहीं होने का मामला उठाया। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि यह सांसदों की बुनियादी जिम्मेदारी है। सांसदों को इस मामले में जिम्मेदार बनना होगा। संसद में केवल विधेयक लाने और कानून बनाने से काम नहीं चलेगा। जरुरत है कि लोग उसको जाने, हमें इसके फायदे जनता को बताने होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार 26 मई को अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लेगी। इस मौके पर पार्टी देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित करेगी। हमें सरकार की उपलब्धियों व कार्यक्रमों के बारे में जनता को अवगत कराना होगा।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY