U.P. No comparison with what the results of the election of the body, which will be in Gujarat: Shah

नागपुर. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के एक दिन बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय गए और उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। भगवा पार्टी त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव जीत गयी है और उसने नगालैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है।

चार घंटे तक चली इस बैठक में किस विषय पर चर्चा हुई, उसका पता नहीं चल सका है क्योंकि भाजपा अध्यक्ष ने आरएसएस मुख्यालय से बाहर आने के बाद मीडिया के प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया। वह दो बजकर 55 मिनट पर आरएसएस मुख्यालय पहुंचे थे और शाम करीब छह बजकर 40 मिनट पर वहां से निकले। शाह वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारी भैयाजी जोशी से भी मिले। इससे पहले आज दिन में भाजपा अध्यक्ष ने यहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर भेंट की थी।

यहां सरकारी गेस्ट हाउस परिसर रवि भवन के बाहर प्रश्नों के उत्तर में शाह ने कहा, ‘‘आप लिख लीजिए। भाजपा कर्नाटक में जीतेगी। ’’ आरएसएस के शीर्ष निर्णय निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक यहां 9-11 मार्च के दौरान होगी। शाह भी प्रतिनिधि सभा का हिस्सा हैं।

LEAVE A REPLY