Adr report
Indian Prime Minister Narendra Modi visit Gujarat Bharatiya Janta Party (B J P) Party Office “KAMALAM” in Ahmedabad 10 December 2016, Prime Minister Narendra Modi Visit a farmers' rally in Banaskantha district today.

नयी दिल्ली : गुजरात में भाजपा की नवगठित सरकार के तीन मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से आज जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विजय रूपाणी के नेतृत्व में बनी 20 सदस्यीय मंत्रिपरिषद् की औसत संपत्ति 13.34 करोड़ रुपये है और 20 में से 18 मंत्री करोड़पति हैं।

बोटाड विधानसभा क्षेत्र से सौरभ यशवंतभाई दलाल पटेल सबसे धनी मंत्री हैं जिसके बाद पुरुषोत्तम भाई ओदाविजभाई सोलंकी का स्थान आता है जो भावनगर ग्रामीण से विधायक हैं। जेतपुर से विधायक रदादिया जयेशभाई विट्ठलभाई तीसरे सबसे धनी मंत्री हैं। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पटेल ने 123.78 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है जबकि सोलंकी ने 45.9 करोड़ और विट्ठलभाई के पास 28.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

LEAVE A REPLY