Fasting, BJP, against, Congress
Fasting, BJP, against, Congress

जयपुर। भाजपा ने कांग्रेस की विकास विरोधी नीतियों और नकारात्मक माहौल खड़ा करने के विरोध में पूरे देश में उपवास कार्यक्रम रखा। पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर सभी भाजपा सांसदों ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में उपवास रखे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी उपवास पर बैठे। सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक उपवास कार्यक्रम चला। कांग्रेस के मोदी राज में दलित उत्पीड़न और अत्याचार के विरोध में किए गए उपवास कार्यक्रम की तर्ज पर भाजपा ने भी कांग्रेस के खिलाफ उपवास कार्यक्रम रखा। राजस्थान के हर जिला मुख्यालय पर सांसदों व पार्टी पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ता उपवास पर बैठे।

जयपुर में सांसद रामचरण बोहरा के नेतृत्व में उपवास रखा गया, जिसमें सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता उपवास पर बैठे। भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन, जयपुर देहात अध्यक्ष डीडी कुमावत, विधायक मोहन लाल गुप्ता, नरपत सिंह राजवी, सुरेन्द्र पारीक समेत अन्य विधायक, पार्षद व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिन भर उपवास पर रहे। दोपहर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी उपवास स्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस विकास कार्यों में रोड अटकाकर देश के विकास को रोकने में लगी हुई है। संसद में हंगामा करके सत्र को चलने नहीं दिया। एक तरह से नकारात्मक माहौल खड़ा किया जा रहा है, जिसके जवाब में भाजपा ने उपवास रखकर जनता को कांग्रेस की विकास विरोधी नीतियों को सामने लाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY