Be more sensitive towards women and children Policemen: Inspector General of Police

भोपाल। शहर में 19 वर्षीय छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भोपाल रेंज के नये पुलिस महानिरीक्षक जयदीप प्रसाद ने आज कहा कि पुलिसकर्मियों को लोगों, विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों के प्रति बहुत संवेदनशील होना चाहिए। पुलिस महानिरीक्षक के रूप में अपनी प्राथमिकताएं सूचीबद्ध करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘‘पुलिस को सद्गुण सम्पन्न लोगों की तरह काम करना चाहिए। पुलिसकर्मियों में जनता के प्रति प्रेम एवं सहानुभूति होनी चाहिए। लोग, विशेष रूप से हमारे पास शिकायत दर्ज करवाने के लिए आने वाली महिलाओं एवं लड़कियों को हमारे काम से पूर्ण संतुष्टि के बाद ही जाना चाहिए।’’ प्रसाद को हाल ही में योगेश चौधरी के स्थान पर भोपाल रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। भोपाल में रेल पटरियों के निकट 31अक्तूबर की रात को चार लोगों द्वारा 19 वर्षीय एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किये जाने की घटना के बाद चौधरी का स्थानांतरण यहां पुलिस मुख्यालय में कर दिया गया। पीड़ित छात्रा यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी और कोचिंग क्लास के बाद घर लौटते वक्त उसके साथ यह हादसा हुआ।

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों और उनसे छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ प्रसाद ने बताया, ‘‘मेरा प्रयास अपराध के ग्राफ को कम करना है। सुरक्षा का ऐसा वातावरण बनाना है, जिसमें महिलाएं एवं बेटियां स्वतंत्र रूप से कहीं भी कभी भी आ-जा सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। पुलिस ऐसे स्थानों पर निगरानी रखेगी, जहां अपराध की घटनाएं होने की आशंका हो, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।’’ मध्यप्रदेश सरकार ने इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन थाना प्रभारियों सहित पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया है और तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें दो आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY