Revolution will take place in the transport sector from C-Plane: Gadkari

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के पहले सी-प्लेन से यात्रा के कुछ घंटे बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इससे देश के परिवहन क्षेत्र में क्रांति आएगी। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मोदी आज साबरमती नदी पर सी-प्लेन से यात्रा कर मेहसाणा जिले में धारोई बांध गए। गडकरी ने यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘‘यह हमारे देश के परिवहन क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति है।’’ गडकरी 9 दिसंबर को मुंबई तट पर गिरगाम चौपाटी पर सी-प्लेन की परीक्षण उड़ान पर सवार हुए थे। गडकरी ने कहा कि इसका गुजरात चुनाव से कोई लेना देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री परिवहन के लिए किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि उन्होंने यह तरीका चुना। राहुल गांधी चाहें तो वह भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। गांधी ने इससे पहले दिन में मोदी की सी-प्लेन से यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गुजरात के मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास है।गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय और नागर विमानन मंत्रालय इस तरह के परिवहन के तरीके पर कनाडा, अमेरिका और जापान की तर्ज पर नियमन बनाएंगे।उन्होंने कहा कि देश में पांच लाख से अधिक जलाशय और नदी, नहरें आदि हैं। इनमें से 111 नदियों को अंतर्देशीय जलमार्गों में बदला गया है जिनका इस्तेमाल पहले चरण में परिवहन के लिए हो सकता है।सी-प्लेन की खूबियां बताते हुए मंत्री ने कहा कि यह एक फुट गहराई वाले पानी में भी उतर सकता है। यह सस्ता भी है। 12 सीटों वाले सी-प्लेन की लागत 12-13 करोड़ रुपये बैठती है। गडकरी ने कहा कि इस तरह के परिवहन के तरीके का इस्तेमाल उत्तराखंड और हिमालयी क्षेत्र सहित देश में कहीं भी किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY