Maradona spent time with schoolchildren

बारासात । महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों के साथ समय बिताया और इस दौरान अपना ड्रिबलिंग कौशल दिखाने के अलावा स्पेनिश में कुछ गाने भी गाए।मैराडोना ने कोलकाता से लगभग 35 किमी दूर बारासात के कदमबागची में निजी खेल अकादमी में 60 स्कूली बच्चों के साथ कार्यशाला में हिस्सा लिया जिसमें लड़कियां भी शामिल थी।शाट्र्स पहनकर पहुंचे 57 साल के मैराडोना ने इस सत्र का पूरा लुत्फ उठाया और उन्हें पसीने से तर देखा गया।लेकिन ‘फुटबाल के भगवान’ को इससे कोई परेशानी नहीं हुई और स्पेनिश में अपने तीन मिनट के भाषण के दौरान वह पूरे रंग में दिखे।तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुजित बोस सहित अन्य द्वारा प्रायोजित दिन दिन के निजी दौरे पर यहां आए मैराडोना ने कहा, ‘‘मैं यहां फुटबाल के लिए आया हूं।

यह बड़ा कदम है, जो हमने मंत्री के साथ मिलकर उठाया है- भारत में फुटबाल की प्रगति के लिए।’’ उहोंने कहा, ‘‘भारत के पास असल में अच्छे खिलाड़ी हैं और लड़कों के लिए फुटबाल स्कूल। मंत्री और लोगों के साथ मिलकर हम फुटबाल को यहां लाएंगे। भारत में हमेशा मेरा काफी ख्याल रखा गया है। धन्यवाद। ’’ मैराडोना ने इस दौरान स्कूल छात्रों के साथ तस्वीरें भी खिंचाई और इसके लिए वह पिच पर बैठे हुए भी नजर आए।कार्यशाला की शुरुआत लगभग एक बजकर 15 मिनट पर हुई और इस दौरान श्याम थापा, देबजीत घोष, शिशिर घोष जैसे पूर्व फुटबालर भी मौजूद थे।मैराडोना का 2008 के बाद यह दूसरा कोलकाता दौरा है। उन्हें शुरुआत में 19 सितंबर को यहां आना था लेकिन इसके कई बार विलंब हुआ। मैराडोना का तीन दिवसीय दौरा कल समाप्त होगा।

LEAVE A REPLY