promotion

जयपुर। राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। सीएम राजे से प्रशासनिक फेरबदल को लेकर मिली मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए 77 आईएएस व 46 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। वहीं 150 आरएएस अफसरों के भी तबादले हुए। हालांकि इन तबादलों के बीच जयपुर कलक्टर व जेडीसी को यथावत रखा, लेकिन 15 जिलों के कलक्टरों का तबादला आदेश जारी किया गया। इस संबंध में राज्य सरकार ने पूर्व में ही संकेत दे दिए थे कि प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल किया जाएगा। सरकार अब यूपी की तर्ज पर काम करने की मंशा में जुटी हुई है। हाल ही दो दिन पूर्व हुई कैबिनेट मिटिंग के फैसले भी इस ओर साफ संकेत करते नजर आ रहे थे। नगर निगम में आयुक्त पद पर रवि जैन को लगाया। कार्मिक विभाग से जारी आदेशों के अनुसार राजसमंद- प्रेमचंद बेरवाल, जोधपुर-रवि कुमार सुरपुर, झुंझुनूं-दिनेश कुमार यादव, कोटा- रोहित गुप्ता, जैसलमेर-कैलाश चंद मीणा, सीकर-नरेश कुमार ठकराल, डूंगरपुर-राजेंद्र भट्ट, पाली-सुधीर कुमार शर्मा, उदयपुर-विष्णु चरण मल्लिक, नागौर-कुमार पाल गौतम, बाड़मेर-शिवप्रसाद मदान, अलवर-राजन विशाल, भीलवाड़ा-मुक्तानंद अग्रवाल व बीकानेर जिले में कलक्टर पद अनिल गुप्ता को लगाया गया। इसी तरह आईपीएस नीतीनदीप ब्लगन-पुलिस आयुक्त (द्वितीय), एस परिमाला-एसपी (यातायात पुलिस मुख्यालय), सत्येन्द्र सिंह पुलिस उपायुक्त (जयपुर उत्तर), योगेश दाधिच पुलिस आयुक्त (जयपुर दक्षिण), लवली कटियार डीसीपी जयपुर कमिश्नरेट (यातायात) सहित 46 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए।

IAS ट्रांसफर लिस्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे

IPS ट्रांसफर लिस्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे

RAS लिस्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

 

LEAVE A REPLY