31 अक्टूबर मंगलवार को 11  कांग्रेस पार्षद दल की मीटिंग में बनेगी आंदोलन की रणनीति
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर शहर जिलाध्यक्ष प्रताप सिह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर शहर में सफाई को लेकर एक प्राईवेट कम्पनी बीवीजी को ठेका देने से लेकर आज तक भुगतान करने तक लगातार नगर निगम में घोटाले किये जा रहे है पहले बीवीजी कम्पनी ने नियम कायदे कानूनों को ताक में रखकर 7 अन्य कम्पनियों को कम रेट पर ठेके सबलेट कर दिये और खूद बैठे-बैठे करोडों रुपयों का मुनाफा नगर निगम के बडे अधिकारियों और सरकार के बडे नेताओं की महरबानी से भ्रष्टाचार की भेंट चढाने लगे।

आज तक बीवीजी कम्पनी जयपुर में सफाई व्यवस्था व कचरा उठाने की सुचारु व्यवस्था लागू नहीं कर पाई। बीवीजी कम्पनी ने जिन वार्डों में काम शुरू तक नहीं किया उन वार्डोे का भी भुगतान कम्पनी को नगर निगम द्वारा सरकार व अधिकारी अधिकारियों की मेहरबानी से कर दिया गया। करोडों रुपयों का भुगतान लगातार कम्पनी को किया जा रहा है लेकिन जयपुर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने एसीबी में कम्पनी व नगर निगम में किये गये बडे घोटाले की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी, लेकिन एसीबी भी सरकार के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं। इसलिये जयपुर के नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रताप सिह खाचरियावास ने कहा कि बीवीजी कम्पनी के घोटाले को लेकर जयपुर में सफाई व्यवस्था सुचारु करने, टूटी हुई सड़के ठीक करने, विकास कार्य शुरू करने के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ बडा अभियान शुरू करेगी। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्षद दल की मिटिंग रखी गई है जिसमें बीवीजी कम्पनी के घोटाले नगर निगम में व्याप्त अव्यवस्थों को लेकर वार्ड के अनुसार आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी।

LEAVE A REPLY