investigation-illegal-mining-chhabra-thermal-singhvi
जयपुर । छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर एल.एन.टी. कम्पनी द्वारा किए जा रहे अवैध खनन की जांच कराने की मांग की है। सिंघवी ने बताया कि थर्मल पॉवर प्लांट मोतीपुरा छबडा में एल.एन.टी. कम्पनी द्वारा बडे स्तर पर अवैध खनन कार्य किया गया है। लगभग 50 लाख टन जीएसबी (मोरम) का अवैध खनन करके एल.एन.टी. कम्पनी ने खुद के उपयोग में लिया है। पिछली बार लगभग 9 लाख टन का अवैध खनन पकडा गया था जिस पर 22 करोड रूपयें की पेनल्टी भी हुई थी। यह प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है तथा इसके बाद भी कम्पनी द्वारा खान विभाग से कोई एसटीपी (रॉयल्टी) की स्वीकृति भी नहीं ली गई है।
सिंघवी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर छबडा थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट में एल.एन.टी. कम्पनी द्वारा किए जा रहे अवैध खनन की जांच करवाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग लगातार इस संबंध में षिकायत कर रहे हैं किन्तु विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि सरकार का संदेष है कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY