Jaipur Best City, Udaipur Best Laser Destination, Conde Nast Traveler India, Readers Travel Awards 2019, sanjay pamday
9वां कोंडे नास्ट ट्रेवलर इंडिया रीडर्स ट्रेवल अवाड्र्स 2019
जयपुर। लोकप्रिय इंटरनेशनल ट्रेवल मैग्जीन्स की विभिन्न श्रेणियों में राजस्थान पर्यटन द्वारा प्रतिष्ठित पर्यटन पुरस्कार जीतने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को शाम नई दिल्ली के आईटीसी मौर्य में आयोजित 9वें ‘कोंडे नास्ट ट्रेवलर इंडिया रीडर्स ट्रेवल अवाड्र्स 2019 के शानदार समारोह में फेवरेट सिटी श्रेणी में राजस्थान पर्यटन ने दो प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीते हैं। ‘फेवरेट सिटी इन इंडिया‘ अवॉर्ड में गुलाबी नगर जयपुर दूसरे स्थान पर रहा है। इसी प्रकार उदयपुर ने ‘फेवरेट लेज़र डेस्टिनेशन इन इंडिया‘ अवॉर्ड जीता है।
राजस्थान पर्यटन के प्रतिनिधिमंडल ने ये पुरस्कार प्राप्त किए, जिसमें परबतसर के विधायक, श्री रामनिवास गवरिया और अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन, श्री संजय पांडे शामिल थे। इस समारोह में पर्यटन उद्योग से जुड़े अनेक व्यक्ति उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ये पुरस्कार रीडर्स चॉइस के आधार पर दिए जाते हैं।
इस अवसर पर श्री गावड़िया ने कहा कि राजस्थान निसंदेह लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है। हेरिटेज सिटीज, महलों एवं किलों, स्मारकों, वन्यजीव अभयारण्यों एवं अन्य विशेषताओं सहित राज्य में पर्यटकों के लिए अनेक आकर्षण मौजूद हैं। मुख्यमंत्री, श्री अशोक गहलोत एवं पर्यटन मंत्री,  श्री विश्वेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में राजस्थान में टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर को और भी मजबूत बनाया जाएगा और नए टूरिज्म सर्किटस् विकसित किए जाएंगे।
अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन, श्री संजय पांडे ने कहा कि राजस्थान में समृद्ध विरासत का अद्भुद आकर्षण है, जो देश में अन्य कहीं नहीं है।

LEAVE A REPLY