– 11 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, अंबानी-अडानी जैसे मशहूर उद्योगपति राजस्थान में करेंगे इन्वेस्ट
जयपुर. देश के बड़े-बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट राजस्थान में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। इनमें अंबानी-अडानी, लक्ष्मीनिवास मित्तल, बिरला, बजाज जैसे मशहूर उद्योगपति भी शामिल हैं। इससे 11 लाख लोगों के लिए रोजगार का रास्ता खुलेगा। 10 लाख करोड़ रुपए का तो प्रपोजल सबमिट हो चुका है। इन्वेस्ट राजस्थान समिट के माध्यम से इंडस्ट्रियलिस्ट को राजस्थान आने का न्योता दिया गया है। शुक्रवार को इन्वेस्ट समिट की शुरुआत होने जा रही है। 7 और 8 अक्टूबर को जयपुर के जेईसीसी सीतापुरा में यह कार्यक्रम चलेगा। समिट से पहले इन्वेस्टर आउटरीच प्रोग्राम के तहत 10.44 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल साइन हो चुके हैं। राजस्थान में अडानी और अंबानी एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्टमेंट करेंगे। इसमें अंबानी-अडानी समेत आर्सेलर मित्तल, बिरला, बजाज, अनिल अग्रवाल समेत देश के मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट हिस्सा लेंगे। समिट में 3000 से ज्यादा इंडस्ट्रियलिस्ट, बिजनेसमैन हिस्सा लेंगे। ऑफलाइन और ऑनलाइन समिट में हिस्सा लेने वालों की संख्या 9 हजार तक रहेगी। 40 प्रतिशत इन्वेस्टमेंट प्रपोजल धरातल पर आ चुके हैं, जो प्रोसेस में हैं। सीएम गहलोत समिट के दौरान कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में इन्वेस्टमेंट प्रपोजल से 2 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल चुका है। इसके अलावा इन्वेस्ट राजस्थान के सभी प्रपोजल धरातल पर आने पर 9 लाख 50 हजार से ज्यादा रोजगार क्रिएट होंगे। सीएम गहलोत ने तीन दिन पहले प्रदेश में 1.42 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट के प्रमोशन के लिए 32 प्रोजेक्ट्स को कस्टमाइज्ड पैकेज की मंजूरी दी है। कल यानी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन्वेस्ट राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत भी इस दौरान मौजूद रहेंगी। जाने-माने उद्योगपति करेंगे चर्चा पहले दिन 7 अक्टूबर को अडानी ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन गौतम अडानी समिट में हिस्सा लेंगे। सुबह 11.15 से 12 बजे जेईसीसी के रणथम्भौर हॉल में प्रमुख उद्योगपतियों के सत्र में वह अपनी बात रखेंगे। इस दौरान आर्सेलर मित्तल ग्रुप के चेयरमैन और प्रवासी राजस्थानी स्टील किंग लक्ष्मीनिवास मित्तल, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, बजाज फिनसर्व के एमडी संजीव बजाज, नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन सीके बिरला, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन अजय एस श्रीराम, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के एमडी एंड सीईओ डॉ. अनीष शाह, दी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के सीईओ डॉ. प्रवीर सिन्हा, सेंट गोबेन इंडिया के चेयरमैन बी संथानम, वॉल्वो ग्रुप के कमल बाली, आईटीसी के संजीव पुरी को भी सुनने का मौका मिलेगा।
– सीएम अशोक गहलोत करेंगे उद्घाटन
सीएम अशोक गहलोत दोपहर 12 से 12.15 बजे इन्वेस्ट राजस्थान एमओयू और इंडस्ट्रियल यूनिट, नए इंडस्ट्रियल एरिया का उद्घाटन और राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम-2022 (रिप्स-2022) की लॉन्चिंग करेंगे। दोपहर 12.15 से 12.30 बजे तक राजस्थान रत्न सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसमें जस्टिस दलवीर भंडारी, जस्टिस आरएम लोढ़ा, एलएन मित्तल, शीन काफ निजाम, अनिल अग्रवाल और केसी मालू को अवॉर्ड दिया जाएगा। दोपहर 12.30 से 12.50 बजे तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उद्घाटन सम्बोधन रखा गया है। राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने बताया- 12 देशों से प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लेंगे, जबकि 39 देशों से प्रवासी राजस्थानी ऑनलाइन जुड़ेंगे। अनिल अग्रवाल, सीके बिड़ला, एलएन मित्तल, एचएम बांगड़, संजीव गोयनका, सलिल सिंघल, अशोक कजारिया समेत करीब 500 से ज्यादा प्रवासी राजस्थानी इसमें शामिल होंगे। सीएम ने तीन दिन पहले बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की बैठक में प्रपोजल अप्रूव्ड किए हैं। इनमें रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में एज्योर पावर प्राइवेट लिमिटेड, रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड, प्लास्टिक एंड ग्लास मैन्युफेक्चरिंग में असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में हीरो इलेक्ट्रिक, ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड, टेक्सटाइल्स, माइंस एंड मिनरल्स, फूड एंड बेवरेजेज, हॉस्पिटैलिटी, सीमेंट, ऑटो एंड ऑटो कम्पोनेंट, एग्रीकल्चर, एग्रो प्रोसेसिंग आदि के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- बिजनेस
- सीएमओ राजस्थान