सरकारी धन के दम पर जश्न मना रही सरकार महंगाई पर नियंत्रण करे
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में प्याज, टमाटर सहित सभी तरह की सब्जियां, आटा दूध, दाल, चावल और खाने-पीने की सभी चीजें भाजपा सरकार के इन चार वर्षों में महंगाई के सभी रिकार्ड तोड़ चुकी है। भाजपा सरकार चार वर्ष का जश्न मनाने जा रही है। सरकार को यह बताना चाहिये कि प्याज 60 रू.किलो, टमाटर 50 रू. किलो, चीनी 45 रुपए किलो, आटा 25 रुपए किलो, दाले 150 रुपए किलो से ज्यादा, चावल 35 रुपए किलो बिक रहा है। सरकार की राशन की दुकानों पर ना तो गेंहू मिलता है, ना चीनी मिलती है और खाद्य सुरक्षा गांरटी के तहत 2 रुपए किलो में प्रति व्यक्ति जो पांच किलो गेंहू मिलता था, वो भाजपा सरकार ने गरीबों को देना लगभग बंद कर दिया है। ऐसे में प्रदेश की जनता के सामने महंगाई के कारण रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। आम आदमी पहले ही नोटबंदी और जीएसटी से त्रस्त है, नोटबंदी और जीएसटी के बाद व्यापार और काम-धंधे चैपट होने से बेरोजगारी बढ़ रही है, ऊपर से मंहगाई ने लोगों का घरेलू बजट बिगाड़ कर रख दिया है। इसके बावजूद सरकार रोजमर्रा काम में आने वाली वस्तुओं पर बढ़ने वाली महंगाई पर नियंत्रण करने की बजाय सरकार चार वर्ष का जश्न मनाकर सरकारी धन का दुरूपयोग करने में लगी हुई है।

खाचरियावास ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार चार वर्ष के जश्न में सरकारी खजाने का दुरूपयोग करके खुद अपनी पीठ थपथपाना चाहती हैं। यदि सरकार ईमानदार होती और भाजपा सरकार की जनता में साख होती तो सरकार को चार वर्ष पूरे होने पर खुद जश्न मनाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। भाजपा सरकार यदि जन कल्याणकारी कार्य करती तो जनता खुद आगे आकर सरकार के चार वर्ष पूरे होने का जश्न मनाती। सरकार के चार वर्ष पूरे होने के जश्न को लेकर सचिवालय में बैठकर अधिकारी सरकारी स्तर पर प्लानिंग कर रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि राज्य की भाजपा सरकार सरकारी ताकत के दम पर सरकारी धन का दुरूपयोग करके जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। यह प्रदेश की जनता द्वारा दिये गये प्रचण्ड बहुमत का अपमान है।

LEAVE A REPLY