Bank-account
जयपुर। क्रेडिट कार्ड की डिटेल पूछकर राशि निकालने की वारदातें कम नहीं हो रही है। शातिर बदमाश झांसे में पुलिस अफसर, नेता और विधायक के साथ जजों के साथ ठगी कर रहे हैं। राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विनोद शंकर दवे के साथ भी ठगी की वारदात कर डाली है। जयपुर के रहने वाले जज विनोद शंकर दवे के मोबाइल पर फोन करके उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और बातों में उलझाकर उनसे कार्ड की डिटेल पूछ ली। पूरी डिटेल लेने के कुछ देर बाद उनके खाते से दस हजार रुपए निकाल लिए। पैसे निकलने के संबंध में मोबाइल पर मैसेज आया तो उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
इसी तरह पूर्व विधायक बाबूलाल बछेर के मोबाइल पर बदमाश ने इंटरनेट बैकिंग के पासवर्ड ले लिए। फिर उनके खाते से चालीस हजार रुपए पार कर लिए। पासवर्ड पूछने के कुछ मिनट बाद ही बैंक खाते से चालीस हजार रुपए निकल गए। इस बारे में चालीस हजार रुपए निकलने का मैसेज आया तो उन्होंने बैंक में सम्पर्क किया, वहां से खाते से पैसे निकलने की बात पता चली। इस पर उन्होंने भांकरोटा थाने में मामला दर्ज करवाया है।

LEAVE A REPLY