जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर के बाद जहां राजस्थान के पश्चिमी इलाके में 20 दिन तक राजपूत समाज का बड़ा आंदोलन देखने को मिला। वहीं अब एक आनंदपाल के अंतिम संस्कार को लेकर उपजे हालातों के बीच एक बार फिर बड़ा आंदोलन का बंवडर उठने की तैयारी हो रही है।

यही वजह रही कि राजपूत संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक शनिवार को आयोजित होने जा रही है। जिसमें आनंदपाल के परिजनों व समाज की मांगों को लेकर मंथन किया जाएगा। साथ ही आंदोलन के आगाज को लेकर तारीख निश्चित करने को लेकर चर्चा की जाएगी। हालांकि संघर्ष समिति का एक पक्ष तो 22 जुलाई को ही इसकी शुरुआत करने पर सहमति जता रहा है। जबकि एक पक्ष का मानना है कि इस तारीख को आंदोलन का बिगुल बजाना ठीक नहीं रहेगा। ऐसे में आंदोलन की तारीख को लेकर अब शनिवार को होने वाली बैठक में ही समिति पदाधिकारी अपनी बात रखेंगे। यह बैठक कहां और कितने बजे होगी। इसको लेकर मामला पूरी तरह गोपनीय ही रखा गया है।

LEAVE A REPLY