जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर आनंदपाल के शव को आखिरकार पुलिस ने शनिवार को उसकी बेटी योगिता व मामा अमर सिंह के सुपुर्द कर दिया। बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने नागौर स्थित आनंदपाल के पैतृक गांव सांवराद में पुलिस ने शव को सौंपा।

ऐसे में अब आनंदपाल के शव का रविवार को अंतिम संस्कार किया जा सकता है। हालांकि अभी तक आनंदपाल की बेटी चीनू जो दुबई में रहकर पढ़ रही है। वह अभी गांव नहीं आई है। परिजन संभवत: उसके आने का इंतजार कर सकते हैं। इधर आनंदपाल के परिजनों ने जेल में बंद उसके भाईयों मनजीत सिंह, रुपेन्द्रपाल सिंह व देवेन्द्रपाल सिंह उर्फ गट्टू की जमानत को लेकर कोर्ट में याचिका लगाई है।

बता दें शुक्रवार को पुलिस ने एडीजे कोर्ट के आदेश पर आनंदपाल के शव का दुबारा पोस्टमार्टम कराया था। उधर आनंदपाल का शव गांव में आने के बाद से गांव चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई। जबकि चूरू जिले व नागौर के सांवराद में धारा 144 लागू कर दी गई। शुक्रवार को जिला कलक्टर चूरू ने सम्पूर्ण जिले व नागौर कलक्टर ने नागौर के 13 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी थी। वहीं आनंदपाल का शव परिजनों को सौंपे जाने को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सरकार की क्या उसके परिजनों से वार्ता हुई या फिर परिजनों की मांगों को स्वीकार कर लिया गया। इस मामले में अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

LEAVE A REPLY