Seventh-Pay-Commission-rajasthan-aakrosh-rally-jaipur-rajasthan
Seventh-Pay-Commission-rajasthan-aakrosh-rally-jaipur-rajasthan

जयपुर। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में राजस्थान के कर्मचारियों को एरियर नहीं देने व दूसरे विसंगतियों को दूर नहीं करने से खफा हजारों कर्मचारियों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। प्रदेशभर से हजारों कर्मचारी इस रैली में शामिल हुए। रामनिवास बाग से सीएम हाउस से तक निकाली रैली में हजारों कर्मचारियों को देख सरकार और प्रशासन भी सकते में है।Seventh-Pay-Commission-rajasthan-aakrosh-rally-jaipur-rajasthan

सरकार ने आक्रोश रैली को देखते हुए एरियर देने व दूसरी मांगों के समाधान की घोषणा कर दी थी, लेकिन कर्मचारी संगठनों ने इसे वादाखिलाफी और नाकाफी बताते हुए सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। सभी कर्मचारी संगठनों की ओर से गठित कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने एक जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान देने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल की तिथि 13 दिसम्बर से पूरे प्रदेश में धरने की चेतावनी दी है। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन करते रहने का ऐलान किया है। 11 दिसम्बर से कर्मचारी 48 घंटे का आमरण अनशन करेंगे। 12 दिसम्बर को पेनडाउन हडताल की घोषणा कर दी गई है, साथ ही 13 दिसम्बर को सभी जिला मुख्यालयों पर धरने-प्रदर्शन होंगे।सीएम के नाम जिला कलक्टरों को ज्ञापन दिए जाएंगे। आक्रोश रैली के दौरान कर्मचारी नेता आयुदान सिंह कविया, गजेन्द्र सिंह राठौड़, तेज सिंह राठौड़, अभिमन्यू शर्मा, कैलाश सिंह शेखावत, महावीर सिहाग, शंकर सिंह मनोहर आदि नेताओं ने मांगे नहीं माने जाने तक संघर्ष करने का ऐलान किया है। रैली में सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY