नई दिल्ली। देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में इन दिनों गहमागहमी बढ़ गई है। चुनाव के लिए नामांकन भरने का काम भी शुरू हो गया है। एक ओर जहां राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवार की तलाश में माथापच्ची कर रही है।

वहीं दूसरी ओर एक दंपत्ति ऐसी भी उभरकर सामने आई। जिसने साथ-साथ राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर नामांकन भरा। मुम्बई निवासी पटेल दंपत्ति सायरा बानो व मोहम्मद पटेल ने नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन अपना पर्चा दाखिल किया। उनका कहना है कि वे राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति बनना चाहते हैं। ऐसे में साथ ही नामांकन भरा। इसी तरह 4 अन्य ने भी नामांकन भरा, जिनमें मध्य प्रदेश के आनंद सिंह कुशवाहा, तमिलनाडु के के. पद्मराजन, तेलंगाना के ए. बाला राज और पुणे के कोंडेकर विजयप्रकाश शामिल है।

हालांकि इन सभी ने नामांकन तो भर दिया, लेकिन उनका नामांकन रद्द होना तय माना जा रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि इन सभी में से किसी ने भी निर्वाचक मंडल में से 50 प्रस्तावकों व प्रस्ताव के इतने ही समर्थकों के दस्तखत की जो अनिवार्य शर्त है वो पूरी नहीं की। राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में लोकसभा, राज्यसभा व राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। इधर यह भी जानकारी सामने आई है कि संभवत: एनडीए 23 जून को अपना उम्मीदवार घोषित कर देगी। वहीं विपक्ष इस मामले में अभी लगातार बैठकें कर प्रत्याशी की खोज करने में जुटा है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY