After defeat, they surrounded the BJP headquarters ... to call the police

जयपुर। राजस्थान की राज्यसभा चुनाव की तीन सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव को पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया था। आज दो नामों की भी घोषणा कर दी है। दस साल बाद भाजपा में लौटे डॉ. किरोडी लाल मीणा पार्टी में आने पर राज्यसभा सांसद का तोहफा दिया है। उन्हें सांसद बनाकर राज्यसभा में भेजा जाएगा।

तीसरा नाम मदन लाल सैनी का है। पूर्व विधायक मदन लाल सैनी लम्बे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में भाजपा अनुशासन समिति के सदस्य है और दूसरे पदों पर भी कार्य कर रहे हैं। आज पार्टी कार्यालय में विधायक दल की बैठक में तीनों प्रत्याशियों का परिचय करवाया गया।

इस मौके पर सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, महामंत्री चन्द्रशेखर ने प्रत्याशियों की जानकारी दी। सोमवार को भूपेन्द्र यादव, किरोडी लाल मीणा व मदन लाल सैनी नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस का बहुमत नहीं होने से वह प्रत्याशी नहीं उतार रही है। ऐसे में तीनों का निर्विरोध जीतना तय है।

LEAVE A REPLY