JIO

नई दिल्ली। मोबाइल सेक्टर में अपनी फ्री वॉयस और डॉटा सेवाओं के बल पर धूम मचाने वाले रिलायंस जियो ने मंगलवार को जियो उपभोक्ताओं के लिए कई घोषणाएं की। इस दौरान उन्होंने 6 माह में 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार करने पर जियो यूजर्स को धन्यवाद भी दिया। मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो से प्रतिदिन प्रति सैकेंड 7 यूजर जुड़े हैं। जिसने टेलिकॉम इंडस्ट्री में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जियो लॉन्च होने के बाद भारत मोबाइल डाटा यूजर्स के मामले में विश्व में नंबर 1 के पायदान पर आ गया है। रिलायंस जियो हैप्पी न्यू ऑफर के बारे में कहा कि 31 मार्च को यह ऑफर खत्म हो रहा है। पहली अप्रैल से जियो यूजर्स के लिए नए टैरिफ प्लॉन लागू होंगे। इन नए टैरिफ प्लांस में देश में सभी डोमेस्टिक कॉल मुफ्त होंगी। न कोई रोमिंग चार्ज, न हिडेन चार्ज और न ब्लैकआउट डेज पर कोई चार्ज देना पड़ेगा। इस ऑफर का लाभ मौजूदा यूजर्स या 31 मार्च तक जुडऩे वाले यूजर्स उठा सकते हैं। नए प्लॉन जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम के नाम से जाना जाएगा। मौजूदा जियो यूजर्स 31 मार्च तक अपना एनरॉल करा सकते हैं। इसके तहत उन्हें वे सभी सेवाएं मिलेंगी, जो अभी तक हैप्पी नई ईयर प्लान के तहत मिल रही है। इसके लिए यूजर्स को मात्र 99 रुपये प्रति वर्ष देने होंगे। प्राइम मेंबर्स के लिए 303 रुपए प्रति माह का प्लान दिया जाएगा। उन्हें एक साल के लिए और फ्री सर्विस मिलेगी। 1 से 31 मार्च तक जियो प्राइम मेंबरशिप दी जाएगी। इस तरह मौजूदा जियो यूजर्स 10 रुपए रोजाना देकर हैप्पी न्यू ईयर प्लान को चालू रख सकेंगे। इसमें एनरॉल कराने के लिए माय जियो एप या जियो डॉट कॉम वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर जियो स्टोर पर एनरॉल कराया जा सकता है।

LEAVE A REPLY