A meeting in Rajasthan this afternoon is going to meet in Rajasthan Assembly elections. In this meeting, there will be intense churn on the election strategy, election campaign committees and programs scheduled in December.
A meeting in Rajasthan this afternoon is going to meet in Rajasthan Assembly elections. In this meeting, there will be intense churn on the election strategy, election campaign committees and programs scheduled in December.

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आज दोपहर में दिल्ली में बैठक हो रही है। इस बैठक में दिसम्बर में होने वाले चुनाव की रणनीति, चुनाव संचालन समितियों व कार्यक्रमों पर गहन मंथन होगा। साथ ही चुनाव सम्बन्धी समितियों के नाम आज फाइनल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी आज दोपहर में दिल्ली जा रहे हैं। इनके साथ पार्टी के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी.सतीश भी है। ये सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

बैठक में चुनाव समितियों के अध्यक्षों व सदस्यों के नामों पर चर्चा होगी और इसे अंतिम रुप दिया जा सकता है। बैठक में भूपेन्द्र यादव, ओमप्रकाश माथुर व अशोक परनामी को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही यूपी चुनाव में कमान संभालने वाले आरएएस के सुनील बंसल को भी राजस्थान चुनाव में बड़ा दायित्व दिया जा सकता है। वहीं मदन लाल सैनी की नियुक्ति के बाद प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव के तहत नए पदाधिकारियों के नामों पर चर्चा होगी। कार्यकारिणी में निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी होगी, वहीं चुनाव लड़ने के इच्छुक पदाधिकारी व सदस्य भी हटेंगे। कार्यकारिणी में कार्यकर्ताओं में पकड़ रखने वाले तेजतर्रार नेताओं को जगह दी जाएगी, जो सामाजिक संगठनोंं के साथ तालमेल बैठा सके और चुनाव कार्यक्रमों को अंजाम दे सके।

प्रदेश भाजपा में चुनाव समितियों के गठन का मामला प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के कारण अटका हुआ था। अब अध्यक्ष पद पर मदन लाल सैनी की नियुक्ति हो चुकी है, ऐसे में चुनाव समितियों के गठन का रास्ता साफ हो गया है। चुनाव की दृष्टि से मुख्य रूप से चुनाव अभियान संचालन समिति, घोषणा पत्र समिति और चुनाव प्रबंधन से जुडी कुछ अन्य समितियों का गठन किया जाना है। भाजपा कोर कमेटी की सोमवार को हुई बैठक में भी चुनाव समितियों व कार्यक्रमों पर गहन मंथन हुआ। राष्ट्रीय नेतृत्व से चुनाव समितियों के गठन के एजेंडे को मंजूरी के लिए आज वसुंधरा राजे व मदन लाल सैनी दिल्ली जा रहे हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा में सबसे ज्यादा अहम समिति चुनाव अभियान संचालन कमेटी होती है। इसी पर सबकी नजर लगी हुई है कि इसका अध्यक्ष व सदस्य कौन होंगे। यही समिति टिकटों के बंटवारे और चुनाव अभियान का काम करती है। ऐसे में इस समिति की जिम्मेदारी किसे दी जाती है, इस पर सबकी नजर लगी हुई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए भूपेन्द्र यादव, ओम प्रकाश माथुर और अशोक परनामी का नाम घोषित हो सकता है। इसके अलावा राजेन्द्र राठौड़, युनूस खान, श्रीचन्द्र कृपलानी आदि नेता सदस्य हो सकते हैं। चुनाव सम्बन्धी समितियों के गठन के बाद ही चुनाव का काम वास्तव में शुरू हो पाएगा।

LEAVE A REPLY