नई दिल्ली. भारतीय सेना की फायर एंंड फ्यूरी कॉर्प्स सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन बैटलग्राउंड में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। शिवा चौहान की तैनाती कुमार पोस्ट में हुई है। भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के मुताबिक शिवा की पोस्टिंग कठिन प्रशिक्षण के बाद की गई है। सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है, जहां भारत और पाकिस्तान ने 1984 से रुक-रुक कर कई बार लड़ाई लड़ी है। सितंबर 2021 में सियाचिन ग्लेशियर पर 15,632 फीट की ऊंचाई पर बनी कुमार पोस्ट पर पहुंचने पर आठ विकलांग लोगों की एक टीम ने विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। कुमार पोस्ट पर हमेशा 3000 सैनिकों की तैनाती रहती है। वहीं यहां पारा दिन में -21 डिग्री और रात में -31 डिग्री रहता है। बर्फबारी के चलते यहां सैनिकों को राशन-पानी या कोई दूसरी मदद पहुंचाना भी मुश्किल होता है।

LEAVE A REPLY