नई दिल्ली। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह समेत 13 नेताओं के खिलाफ आपराधिक ट्रायल चलेगी। 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाने संबंधी मामले में आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती समेत सभी तेरह नेताओं पर बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की साजिश की ट्रायल चलनी चाहिए। सीबीआई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा हटाई गई साजिश की धारा के फैसले को रद्द करने की गुहार की। सीबीआई के इस जवाब से इन सभी नेताओं की मुश्किल बढ़ सकती हैं। मामले की पिछली तारीख पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि टेक्निकल ग्राउंड पर इन्हें राहत नहीं दी जा सकती। इनके खिलाफ साजिश की ट्रायल होनी चाहिए। इनके केस की सुनवाई भी कारसेवकों से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही रायबरेली कोर्ट में स्थानांतरित कर देनी चाहिए। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आडवाणी समेत सभी नेताओं के खिलाफ बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की साजिश की धारा को हटा दिया था। सीबीआई ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है।

LEAVE A REPLY