rotary international

– गरीब रोगियों के लिए रोटरी इंटरनेशनल जयपुरिया अस्पताल में खोलेगा बीस बेड का नि:शुल्क डायलिसिस केन्द्र
जयपुर। रोटरी इंटरनेशनल गरीब वर्ग के रोगियों की सेवार्थ जयपुर में बीस बिस्तरों का नि:शुल्क डायलिसिस केन्द्र खोलने जा रहा है। यह केन्द्र जयपुरिया अस्पताल में खुलेगा। केन्द्र में रोटरी इंटरनेशनल की ओर से डायलिसिस संबंधी तमाम उपकरण उपलब्ध करवाएंगे। यह केन्द्र नि:शुल्क रहेगा। डायलिसिस करवाने वाले निर्धन रोगियों से कोई राशि नहीं ली जाएगी। केन्द्र को स्थापित करने के लिए रोटरी के पदाधिकारी व सदस्य आपसी सहयोग से फण्ड जुटा रहे हैं। बड़ी राशि रोटरी सदस्यों ने अपने स्तर पर एकत्र की है।

क्लब चार्टर अध्यक्ष विशाल गुप्ता व क्लब अध्यक्ष 21-22 आशा मिश्रा के मुताबिक, समाज सेवा के लिए रोटरी इंटरनेशनल आरआईडी 3054 सदैव तत्पर रहता है। क्लब ने समाज के वंचित, गरीब वर्ग के रोगियों की नि:शुल्क डायलिसिस करवाने का बीडा उठाया है। इसके लिए जयपुरिया अस्पताल में केन्द्र खोला जा रहा है। बीस बिस्तरों वाले डायलिसिस केन्द्र के लिए क्लब सदस्यों ने आपसी सहयोग से राशि एकत्र की है। इस आयोजन के लिए 18 व 19 दिसम्बर, 2021 को दिग्गज राज कपूर के नाम से एक पहल एक मुस्कान शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 24 घंटे नॉनस्टॉप लाइव म्यूजिकल मैराथन होगी। इसमें 140 संगीत कलाकार अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के सामने 1440 मिनिट तक नॉन-स्टॉप 270 धुनों के साथ जयपुरवासियों का लाइव और मनोरंजक प्रदर्शन करेंगे। इस संगीतमय सुरमाला कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे।

कार्यक्रम के समापन समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। विशाल गुप्ता ने बताया कि रोगी के जीवन को बचाने के लिए यह केन्द्र खोला जा रहा है। रोटरी इंटरनेशनल के सदस्यों का मानना है कि कई व्यक्ति पैसे की कमी के चलते ईलाज नहीं करवा पाते हैं, जिससे वह उचित उपचार वंचित रहते हैं और उनकी मौत भी हो जाती है। ऐसे मरीजों की सेवा के लिए यह केन्द्र खोला जा रहा है, जहां किसी मरीज को पैसे की कमी से ईलाज से वंचित नहीं होना पड़ेगा और उसका नि:शुल्क डायलिसिस हो सकेगा।

LEAVE A REPLY