Chief Minister laid the foundation stone of the works of 45 crore rupees

जयपुर। मुख्यमंत्रीवसुन्धरा राजे ने अलवर जिले के तिजारा क्षेत्र में करीब 45 करोड़ रुपए लागत के सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। राजे ने बुधवार को जैन कन्या स्नात्तकोतर महाविद्यालय, तिजारा के परिसर में जन संवाद कार्यक्रम के बाद इन विकास कार्यों की शिलापट्टिकाओं का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने नगरपालिका तिजारा की ओर से प्रस्तावित सीसी सड़कों के दो कार्यों तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित ग्रामीण गौरव पथ के फेज-तीन एवं फेज-चार, आरआईडीएफ एवं ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों का शिलान्यास किया। राजे ने तिजारा नगरपालिका क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे और उनके नियंत्रण कक्ष, शहरी गौरवपथ, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान के नए भवन तथा राजकीय कला महाविद्यालय के विस्तार भवन का लोकार्पण किया।

सुराज प्रदर्शनी का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने तिजारा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान कार्यों, मनरेगा कार्यों तथा गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों आदि कार्यों की सराहना की। इस दौरान जीएडी मंत्री हेमसिंह भड़ाना, विधायक मामन सिंह यादव, संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह, जिला कलक्टर राजन विशाल सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY