Sachin Pilot
PM Narendra Modi, PCC Chief Sachin Pilot Statement, Kisan Loan Apology, Farmer's Movement, Warning, CM Vasundhara Raje

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को किसानों के मुद्दे पर ललकारते हुए कहा है कि वह प्रदेश के किसानों की कर्ज माफी की घोषणा कर दे, अन्यथा कांग्रेस पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन चलाएगी। पायलट ने एक बयान में कहा कि 29 अगस्त को पीएम नरेन्द्र मोदी उदयपुर दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी को राजस्थान के किसानों को राहत देने के लिए कर्ज माफी की घोषणा करनी चाहिए। जैसे यूपी में की, वैसी ही यहां भी करें।

अगर पीएम मोदी ने कर्ज माफी की घोषणा नहीं की तो पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन शुरु होगा। अगले महीने से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। पायलट ने आरोप लगाया कि प्रदेश की किसान विरोधी नीतियों के चलते इस साल अब तक सत्रह किसान आत्महत्या कर चुके हैं। सीएम के क्षेत्र झालावाड़ में आठ किसान सुसाइड कर चुके हैं। किसानों को फसलों का उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। कभी बाढ़ तो कभी बरसात नहीं होने से फसलें बर्बाद हो जाती है। ऐसे में किसानों की कर्जा माफी होनी चाहिए, अन्यथा कांग्रेस तहसील स्तर पर किसान आंदोलन शुरु करेंगे।

LEAVE A REPLY