दिल्ली।  केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बुधवार को एक बार फिर गुमराह करते हुए देश को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से कभी भी समर्थन मूल्य का वादा नहीं किया था। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि बीजेपी ने लागत मूल्य पर 50% मुनाफ़ा देने का वादा किया था, समर्थन मूल्य का नहीं। वैसे, मंत्री जी ने ये स्पष्ट नहीं किया कि बिना एमएसपी के ख़रीद के ये मुनाफ़ा किसानों को कैसे मिलेगा। इसी संदर्भ में योगेंद्र यादव ने 4 अप्रैल 2014 का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें नरेंद्र मोदी लागत मूल्य के 50% ऊपर फ़सल का समर्थन मूल्य तय करने का वादा करते हुए नरेंद्र मोदी साफ़ सुने जा सकते हैं।

ज्ञात हो कि यह वीडियो 2014 चुनाव अभियान से है जब महाराष्ट्र के सांगली में प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी लोकसभा प्रत्याशी राजू शेट्टी की चुनाव सभा में बोल रहे थे। ये प्रोत्साहित करने वाली बात है कि जिस राजू शेट्टी के चुनाव प्रचार में मोदीजी ये वादा कर रहे हैं, एनडीए के उसी सांसद ने प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ आज मोर्चा खोल रखा है और सरकार के वादाखिलाफ़ी को उजागर कर रहे हैं। शेट्टी अखिल भारतीय किसान आंदोलन के समन्वय समिति के सदस्य हैं और किसान मुक्ति संसद में अहम भूमिका निभाई है। केंद्र सरकार के झूठ का पर्दाफ़ाश करते हुए राजू शेट्टी ने कहा, “मैंने इसी शर्त पर मोदीजी का समर्थन किया था कि वो फ़सल के लागत मूल्य के 50% ऊपर एमएसपी देंगे। लेकिन अब तक इस वादे पर कोई ठोस कार्यवाई नहीं हुई है। अगर किसानों को उनका हक नहीं मिलता है तो मोदी जी दुबारा चुने जाने का सपना देखना छोड़ दें।” 6 जुलाई को मध्यप्रदेश के मंदसौर से चलकर किसान मुक्ति यात्रा 18 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पहुँची जहाँ किसान मुक्ति संसद का आयोजन किया गया। किसान संसद में देश भर से आये किसानों ने दो मुख्य माँगें – ऋणमुक्ति और फ़सल की उचित कीमत – पर हुँकार भरी। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक वी एम सिंह ने कहा, “हमारे देशव्यापी किसान आंदोलन के दबाव में ही लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसके पश्चात कृषि मंत्री ने ऐसा बयान दिया। साथ ही, सत्तापक्ष और विपक्ष के कई सांसद भी जंतर मंतर पर किसानों को समर्थन देने पहुँचे।”

LEAVE A REPLY