नई दिल्ली। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को राहुल गांधी के उस बयान और आरोपों के मामले में थैंक्यू कहा जिसमें उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी को हिटलर बताने के साथ ही कई मुद्दों पर केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए घेरा था।

केन्द्रीय मंत्री ईरानी ने टवीट करते हुए राहुल गांधी के टिवटर अकाउंट को टैग किया और लिखा कि यह सब करने के लिए थैंक्यू। विशेषतौर पर भाजपा की ओर से। वैसे राहुल आप 42 साल लेट हो गए। हिटल से कौन इंस्पायर था, इमरजेंसी किसने लगाई और लोकतंत्र को किसने कुचला, ये अनुमान लगाने पर कोई ईनाम नहीं है।
-सरकार को घेरा, लगाए आरोप
बता दें राहुल गांधी ने शुक्रवार को बेंगलुरु के डा. भीमराव अम्बेडकर इंटरनेशनल कांफ्रेंस में कहा था कि रोहित वेमुला ने सुसाइड नहीं किया, उसका तो मर्डर किया गया, वह एक दलित स्टूडेंट था। इस दौरान उन्होंने दादरी कांड और नोटबंदी पर भी कई टवीट कर मोदी सरकार को घेरा था। साथ ही आरोप लगाया कि पीएम मोदी, नौकरशाहों व आएसएस ने देश की अधिकांश संस्थाओं को अपने कब्जे में कर लिया है। लोकतंत्र को कैद करने की आज जो कोशिश है। यह काम पीएम, नौकरशाह और आरएसएस का है। देश में सच्चाई का गला घोंटा जा रहा है। दादरी में अखलाक को पीट-पीटकर मारा गया।

राहुल गांधी ने नोटबंदी पर भी पीएम को निशाने पर लिया और कहा सार्वजननिक तौर पर वे इसे एक जीनियस स्ट्रेक कहते है, लेकिन निजी तौर पर पागलपन है। हिटलर ने एक बार कहा था कि सच्चाई पर पकड़ मजबूत बनाए रखिए, ताकि आप कभी भी उसका गलाघोंट सकें। वैसे आज हमारे आस-पास यही हो रहा है।

LEAVE A REPLY