जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह एनकाउंटर के बाद उसके शव के अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन की कवायद के मामले में राजपूत नेताओं में रोष ही देखने को मिल रहा है। यही वजह रही कि आनंदपाल एनकाउंटर के बाद उसके परिवार व समाज की ओर से उठाई गई मांगों के संबंध में भाजपा के राजपूत नेता दुर्ग सिंह खींवसर ने चेतावनी दी।

खींवसर ने कहा कि आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद इस संघर्ष में जिस तरह बड़ी संख्या में लोग जुड़े और सोशल मीडिया के जरिए जो स्थिति सामने आई। वह चिंताजनक है। पार्टी का सदस्य होने के नाते मैं चिंता में हूं कि कहीं आनंदपाल का अंतिम संस्कार भाजपा पार्टी का अंतिम संस्कार न हो जाए। प्रदेश व देश के नेताओं को कहना चाहता हूं कि तत्काल गहन चिंतन किया जाए और परिवार व संघर्ष समिति से बातचीत के लिए पहल करें।

गृहमंत्री के बयान के मामले में दुर्ग सिंह ने कहा कि गृहमंत्री कह रहे हैं कि हम किसी से बात नहीं करेंगे, अब क्या ये लोग पाकिस्तान के हैं? जो बात नहीं करेंगे। ये वो ही लोग हैं जो पार्टी के लिए बूथ पर वोट डलवाते हैं, सभी जातियों केा जोड़कर पार्टी को ताकत देते हैं, ये पार्टी के लिए रीढ़ की हडडी हैं। और गृहमंत्री कहते हैं कि बात नहीं करेंगे। आज पार्टी कार्यकर्ताओं को चिंता सता रही है कि आनंदपाल के साथ पार्टी का अंतिम संस्कार न हो जाए।

LEAVE A REPLY