जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर की सीबीआई जांच को लेकर सांवराद में हुंकार रैली के दौरान हिंसा व उपद्रव के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। उपद्रवियों के साथ राजपूत नेताओं की गिरफ्तारी के लिए नागौर व राजस्थान पुलिस छापे मार रही है। आज शनिवार सुबह भाजपा नेता और आनन्दपाल आंदोलन के अगुवा नेता दुर्ग सिंह चौहान खींवसर को गिरफ्तार कर लिया है।

नागौर पुलिस ने घर से निकलने के कुछ दूरी पर दुर्ग सिंह चौहान को उनके वाहन से उतारा और वहां से पकड़कर सोढाला थाना पुलिस लेकर आए हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल वे सोढाला थाने में है। जल्द ही उन्हें नागौर लेकर जाएगा। हिंसा, उपद्रव, भडकाऊ भाषण के संबंध में दुर्ग सिंह समेत कई राजपूत नेताओं और 12 हजार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। उधर, दूसरे राजपूत नेताओं की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस दबिश दे रही है। आनन्दपाल के दाह संस्कार के बाद राजपूत नेताओं ने पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जयपुर प्रवास के दौरान राजपूत नेताओं ने जयपुर बंद और विरोध-प्रदर्शन की योजना थी। इसे देखते हुए पुलिस ने सख्ती बरतते हुए अब राजपूत नेताओं पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है, साथ ही हिंसा व उपद्रव में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY