जयपुर। जम्मू कश्मीर में एक बीजेपी नेता को आतंकियों ने घर में घुसकर गोली मार दी। गोली लगने से बीजेपी लीडर की मौत हो गई है। घटना कश्मीर के पुलवामा की है, जहां मंगलवार देर रात आतंकी बीजेपी के सक्रिय लीडर शाबिर अहमद भट के घर में घुसे। उसके साथ मारपीट की और फिर गोलियों से भट को छलनी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और सेना को घर से भट का क्षत-विक्षत शव मिला।
हत्या के बाद से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिछले साल भी आतंकियों ने एक बीजेपी लीडर गौहर हुसैन भट की भी हत्या कर दी थी। केन्द्र सरकार ने हाल ही कश्मीर में निकाय और पंचायत चुनाव का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद यह पहली राजनीतिक हत्या है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शाबिर अहमद भट की हत्या पर दुख जताते हुए कहा है कि आतंकी कश्मीर की तरक्की और विकास को नहीं रोक सकते। साथ ही युवाओं को बेहतर भविष्य चुनने से भी नहीं रोक पाएंगे। कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान रामबाबू शहीद हो गया है। वहीं शोपियां में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी शकूर अहमद का अपहरण कर लिया है, जिसकी पुलिस व सेना तलाश कर रही है।