Mehrabban, Indradev,Gulabi Nagar,jaipur, Rain, Sun
Mehrabban, Indradev,Gulabi Nagar,jaipur, Rain, Sun

जयपुर। जयपुर में बुधवार सुबह तेज बारिश का दौर शुरु हो गया है। सुबह दस बजे बारिश शुरु हुई। इससे पहले आकाश काले बादलों से ढंक गया था। चारों तरफ अंधेरा छा गया। बाद में तेज बौछारों के साथ बारिश शुरु हुई, जो रह-रहकर चल रही है। तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला।

नाले भी ओवरफ्लो हो गए। मौसम विभाग ने भी जयपुर में बारिश होने का बुलेटिन जारी किया था। साथ ही पूर्वी व दक्षिण राजस्थान में भी भारी बारिश का अलर्ट है। बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर में कई हिस्सों में भारी चेतावनी का अलर्ट है। इन सभी जिलों में मंगलवार को भी बारिश हुई थी।

आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश का अंदेशा है। टोंक में लगातार बारिश हो रही है, जिससे बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक होने लगी है। त्रिवेणी नदी बहने लगी है। तीन दिन से बीसलपुर जलभराव क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को अजमेर, कोटा और भीलवाड़ा में भी अच्छी बारिश हुई है। तालाब, बांध में पानी की आवक हुई है। जयपुर में आज तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।

LEAVE A REPLY