Why the BJP is running on farmers: Samyama Lodha
Why the BJP is running on farmers: Samyama Lodha

सिरोही. पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक तरफ उत्तर प्रदेश में किसानो का 1 लाख रूपये तक का कर्जा माफ करने का ऐलान करती हैं तो मध्य प्रदेश में अपनी समस्याओं का समाधान की मांग कर रहे किसानो पर किस आधार पर गोली चला रही हैं. यह सवाल भी हैं कि भाजपा राजस्थान के किसानों का कर्जा क्यो माफ नही कर रही हैं । मध्य प्रदेश के प्रत्येक किसान पर 47 हजार रूपये का कर्जा हैं और सालाना आमदनी मात्र 20 हजार हैं । उन्होने कहा कि वहां किसान 1 किलो प्याज की पैदावार करने में खर्चा 4 रूपये प्रति किलो आ रहा हैं और उसे 1.50 रूपये प्रति किलो की दर पर बेचना पड रहा हैं । उन्होने कहा कि कांग्रेस की डाॅ. मनमोहनसिंह सरकार ने 2008 में देश के किसानो का 90 हजार करोड का कर्जा माफ किया था । लेकिन आज भाजपा अपने वायदो से मुकर रही हैं । लोढा ने कहा कि भाजपा के 15 वर्षो के शासन में प्रदेश को बर्बाद कर दिया हैं । कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट सहित नेताओं के गिरफ्तार करने के विरोध में यहा सज्जावाव दरवाजे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चैहान के पुतले फुके । लोढा यहां प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोगों एवं काग्रेसजनों के बीच बोल रहे थे। पूर्व विधायक लोढा ने नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में न्यूनतम समर्थन मूल्य में की जा रही हैं सुनवाई में न्यूनतम समर्थन मूल्य न बढाने के संबंध में दिये गये हल्फनामे को वापस लेने की मांग की । उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों से वायदा किया था कि फसल की लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा जोडकर किमत दिलवायेगें और अब यह हल्फनामा देकर भाजपा ने किसानों के पेट में खंजर घोपा हैं । उन्होने सवाल किया कि भाजपा आज देश में 17 प्रदेशों में शासन कर रही हैं वहां उत्तर प्रदेश की तर्ज पर किसानो का कर्जा क्यो माफ नही कर रही हैं । इस तरह लोढा ने कहा कि जहा देश के प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल इण्डिया की बात करते हैं जबकि हमारा देश आज भी दुनिया में इन्टरनेट के मामले में 74वें नम्बर पर हैं हमारे पडोसी देश पाकिस्तान और बांगलादेश भी हम से आगे हैं । मोदी सरकार के मंत्री स्वयं अपने संसदीय क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क के लिए पेडो पर चढने को मजबूर हैं ठीक यही हाल देश में मेक इन इण्डिया का भी हैं । भ्रष्टाचार के प्रकरण सिरोही नगर परिषद् में साबित हो चुके हैं, उसके बावजूद मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे कोई कार्यवाही नही कर रही हैं। जिला अध्यक्ष गंगाबेन गरासिया ने कहा कि भाजपा की मोदी एवं अन्य प्रदेशों की सरकारों में देश का मजदूर किसान त्राही-त्राही कर रहा हैं । चुनावों में जो अच्छे दिनों के शब्ज बाग दिखाये थे वे आज सपने बनकर रह गये हैं । शिवगंज प्रधान एवं ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि भाजपा के राज में लोकतंत्र पूरी तर शर्मिदा हो चुका हैं। अगर किसान अपनी मांग करे तो उसका हल करने के बजाय उन पर गोलिया चलाई जा रही हैं अगर विपक्ष के लोग उनके आसू पोछने जाये तो उन्हे बीच में ही गिरफ्तार कर रोक देते हैं जो भाजपा के नेताओं की निरंकुशता उजागर करती हैं ।

LEAVE A REPLY