नई दिल्ली। इंग्लैड के बर्मिंघम में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 264 रन बनाए। इस तरह भारत को अब जीत के लिए 265 रन बनाने होंगे। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की आखिरी बॉल पर बांग्लादेश को पहला झटका लगा। जब सौम्य सरकार बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड किया। दूसरा विकेट भी सब्बीर रहमान (19) के रुप में भुवनेश्वर के खाते में गए। तीसरा विकेट तमीम इकबाल का गिरा। उन्होंने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए। वे केदार जाधव की गेंद पर बोल्ड हुए।

चौथा विकेट शाकिब अल हसन (15) व पांचवा विकेट मुश्फिकुर रहीम (61) का गिरा। मुश्फिकुर को केदार ने विराट के हाथों कैच करा आउट किया। छठां विकेट मोसदेक हुसैन (15) सांतवा विकेट मेहमुदुल्लाह (21) के रुप में गिरा। इस तरह बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 264 रन बनाए। साथ ही भारत को 265 का लक्ष्य दिया।

LEAVE A REPLY