ips-dinesh-mn-

जयपुर। कुख्यात सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में उदयपुर के तत्कालीन एसपी और वर्तमान में एसओजी राजस्थान के आईजी दिनेश एमएन की इस मामले में डिस्चार्ज एप्लीकेशन पर मुम्बई सीबीआई कोर्ट में आज मंगलवार को सुनवाई होगी। सोमवार को कोर्ट ने एनकाउंटर मामले में आरोपी उदयपुर के एसआई हिमांशु सिंह और श्याम सिंह की डिस्चार्ज एप्लीकेशन को खारिज कर दिया था। इनका तर्क था कि जिस तरह मामले में भाजपा नेता अमित शाह, गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया व अन्य को डिस्चार्ज कर दिया है, उन्हें भी उन्हीं ग्राउण्ड पर डिस्चार्ज किया जाए।

उनका यह भी कहना है कि सीबीआई ने इस मामले में चालान पेश करने और आरोपी बनाए जाने से पहले राजस्थान सरकार से अभियोजन स्वीकृति नहीं ली, जबकि केस चलाने के लिए अभियोजन स्वीकृति का प्रावधान है। दिनेश एमएन की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। हालांकि जिस तरह से पुलिस अफसरों की अर्जियां निरस्त हुई है, उससे उनकी अर्जी भी निरस्त होने की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY