इराक। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने युद्ध प्रभावित मोसुल को आतंकी संगठन आईएस से मुक्त करने का ऐलान किया है। बुधवार को जारी बयान में अबादी ने कहा कि पूर्वी मोसुल अब पूरी तरह से आजाद है। हालांकि इस ऐलान के एक दिन पहले तक वहां भीषण संघर्ष चला। इसमें इराकी सुरक्षा बलों ने आईएस आतंकियों को वहां से खदेड़ दिया। संघर्ष बड़ी संख्या में आतंकी और आमजन के भी हताहत होने की सूचना है। हालांकि आईएस के कब्जे वाले पश्चिमी शहर में रहने वाले लाखों लोगों की चिंता बढ़ गई है। खदेड़े गए आतंकी और पहले से मौजूद आतंकी समूह लोगों पर गुस्सा उतार सकते हैं। मोसुल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और देश के शहरी क्षेत्रों में आईएस के प्रभुत्व वाला आखिरी हिस्सा था। इसे आईएस से मुक्त कराने के लिए अमरीका ने भी बड़ा सहयोग किया था।

LEAVE A REPLY