Rape

– परिवार पर संकट, मृत्यु और अनिष्ट का भय दिखा बेटी-मां से किया दुष्कर्म
जयपुर। शहर की एक अफसर दंपती अंधविश्वास में फंसकर करोड़ों रुपए की नकदी और जेवरात गंवा चुके हैं। शातिर ठगों ने बेटी के साथ मां से भी दुष्कर्म किया। अब तक दम्पती सवा दो करोड़ की नकदी और लाखों रुपए के जेवर गंवा चुके हैं। परिवार पर संकट, अकाल मृत्यु और अनिष्ट का भय दिखाकर जयपुर के ही एक शातिर ठग ने इसे अंजाम दिया है। पीडित दम्पती की बेटी के साथ तो ओर भी बुरा बर्ताव हुआ है, जो पुलिस जांच में सामने आएगा। ठग की शातिर हरकतें और दुस्साहस बढ़ने लगा तो पीडित दंपती ने साहस दिखाते हुए एसओजी राजस्थान के कार्यालय पहुंची और अपनी आपबीती अफसरों को सुनाई।

उनकी आपबीती सुनकर अफसर भी दंग रह गए कि कैसे वे ठगी के चंगुल में फंसते गए। दम्पती की शिकायत पर एसओजी ने प्रकरण दर्ज करके इसकी जांच एसीपी परमाल सिंह को दी है। परमाल सिंह ने शिकायत के आधार पर जयपुर निवासी शातिर ठग प्रकाश बालानी निवासी 64/691 प्रताप नगर सांगानेर को अरेस्ट किया है। उसे 15 मई तक रिमांड पर लिया गया है। दूसरे शातिर आरोपियों की तलाश के लिए एसओजी ने धरपकड़ शुरू कर दी है। पीड़ित दंपती दिल्ली में दो बड़ी कंपनियों में डीजीएम पद पर कार्यरत हैं।

– इस तरह से ठगी को दिया अंजाम
पीडित दम्पती ने एसओजी को दी रिपोर्ट में बताया कि सबसे पहले पीड़ित दंपती की बेटी को फांसा था। बेटी ने आठ साल पहले प्रदेश की एक नामी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया था। फेसबुक से हुई दोस्ती से वह गलत लोगों के सम्पर्क में आ गई। मॉडलिंग के बहाने बुलाकर उससे दीपांजन बसक और अमाद मिंटो ने दिल्ली में उससे दुष्कर्म किया। इन्होंने अश्लील फोटो ले लिए और उसे सोशल मीडिया में देने की कहकर वसूली और देहशोषण करते रहे। उसने इन दोनों से मुक्ति के लिए अपनी मित्र परिधि जैन से हेल्फ मांगी तो उसने अपने मंगेतर प्रकाश बालानी से मिलाया। परिधि ने प्रकाश बालानी को तांत्रिक और दैवीय शक्ति का जानकार बताते हुए कहा कि वह तुम्हे हर मुसीबत से छुटकारा दिलवा देगा। प्रकाश ने भी उसे झांसे में लेते हुए सात लाख रुपए हड़प लिए और सोशल मीडिया पर मौजूद आपत्तिजनक फोटो डिलीट करवा दिए। प्रकाश बालानी ने बेटी और उनके परिवार की भला मानसत को देख उन्हें ठगने की सोची और परिवार से निकटता बढ़ाना शुरू कर दिया। प्रकाश ने दम्पती को झांसा देकर बेटी से इंजीनियरिंग कॉलेज भी छुड़वा दिया। फिर परिवार पर अनिष्ट और परिजनों की मृत्यु का भय दिखाकर वह बेटी को कई जगह पर पूजा करवाने के बहाने ले जाता रहा और उससे दुष्कर्म भी करता रहा।

वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी करवा दिया। पूजा के नाम पर घर पर ही कई बार बेटी के साथ दुष्कर्म किया। प्रकाश ने बेटी के साथ मां को भी नहीं बख्शा। परिवार पर घोर संकट आने और मृत्यु का भय दिखाकर गुरुजी से तंत्र अनुष्ठान का झांसा दिया और उनसे लाखों रुपए के जेवर ले गया। फिर पति की मौत का भय दिखाकर पैसे और जेवर ले गया। पुष्कर, अजमेर समेत अन्य स्थानों पर पूजा करवाने के बहाने बेटी की मां को भी ले जाने लगा और नशीला प्रसाद खिलाकर दुष्कर्म किया। सास की मृत्यु का भय दिखा 28 लाख रुपए वसूल लिए, लेकिन सास की मौत हो गई तो बहाना कर दिया कि रुपए देरी से देने से अनुष्ठान देरी से हुआ। एसओजी को सौंपी रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पति से 61 लाख,पत्नी से 1.59 करोड़ रुपए और लाखों रुपए का जेवरात ले चुका है। गत एक अप्रेल को भी प्रकाश बालानी ने पति से यह कहते हुए दस लाख रुपए ले लिए कि उसकी मौत हो सकती है और इससे मुक्ति के लिए अनुष्ठान करना है।

LEAVE A REPLY