धौलपुर. राजस्थान में धौलपुर उपचुनाव में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा की प्रत्याशी शोभारानी के विरुद्ध बनवारी लाल शर्मा को मैदान में उतारने का फैसला लिया है. शर्मा 1993 के धौलपुर विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे को करीब साढ़े चार हजार वोटों से हरा चुके है। उस वक्त राजे सांसद थी। इसी के चलते कांग्रेस पार्टी में सक्रियता बढ़ गयी है और आज प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट पार्टी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तमाम वरिष्ठ नेताओं सहित धौलपुर पहुँचे. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गिरिजा व्यास सहित कांग्रेस के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. धौलपुर उपचुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर जनता की प्रतिक्रिया स्पष्ट हो जाएगी. सचिन पायलट ने आश्चर्य जताया कि केंद्र एवं प्रदेश दोनों ही जगह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के बावजूद भाजपा सरकार ने अपनी पार्टी के ही किसी प्रत्याशी पर विश्वास जताने की बजाये हत्या के मामले में अपनी विधायकी गंवा चुके बी.एल.कुशवाह की पत्नी शोभारानी को प्रत्याशी बनाया है। धौलपुर में कांग्रेस बहुत ही मज़बूत है और भाजपा का कोई भी प्रत्याशी हो मैदान में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है. जिस तरह का भाजपा का कार्यकाल प्रदेश में रहा है, उससे जनता का विश्वास सरकार से उठ चूका है. कांग्रेस पार्टी को जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा और धौलपुर का ये उपचुनाव हम भारी मतों से जीतेगे.

LEAVE A REPLY