नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभ पाने के लिए शादीशुदा होते हुए भी फिर से शादी करने के आरोप में 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार की शिकायत पर बादलपुर थाने में 22 लोगों (11 जोड़ो) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में गांव चीती के रहने वाले छह लोगों के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज हुआ था।

कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के वाईएमसीए क्लब में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के बंम्बावड़ गांव के रहने वाले 11 जोड़ों ने शादीशुदा होते हुए भी योजना के तहत मिलने वाली धनराशि और दहेज का सामान पाने के लिए तथ्यों को छुपाकर दोबारा से शादी की है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है।वहीं मामले की जांच के दौरान जिला प्रशासन के कई अधिकारियों की संलिप्तता भी पाई गई है। कुमार ने जांच रिपोर्ट आज जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह को सौंप दी । प्रशासन के सूत्रों का दावा है कि शाम तक उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

LEAVE A REPLY