जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में मंगलवार सुबह ऑफिस जाते समय रास्ते में अचानक बोलेरो गाड़ी में लगी आग में एक अकॉउंट्स ऑफिसर जिंदा जल गया। अचानक लगी आग में वह इस कदर फंस गया कि गाड़ी से बाहर निकल नहीं पाया। इससे पहले वह खातीपुरा में अपनी पत्नी को एक निजी हॉस्पिटल छोड़ ऑफिस के लिए गाड़ी लेकर निकला था। घटना कालवाड़ इलाके में चम्पापुरा की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है। थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया मृतक राहुल चौधरी (35) रघुनाथपुरा खातीपुरा का रहने वाला था, जोकि उपभोक्ता विभाग में अकॉउंट्स ऑफिसर था। मंगलवार सुबह चम्पापुरा में सड़क पर एक बोलेरो गाड़ी जलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया गया, लेकिन तब तक चालक सीट पर बैठे राहुल चौधरी की जिंदा जलने पर मौत हो गई थी। पुलिस जानकारी में सामने आया कि चलती कार में अचानक आग लग गई थी। मृतक समय रहते कार से निकल नहीं सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। घटना से पहले राहुल चौधरी खातीपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में पत्नी को आंखों की जांच कराने के लिए छोड़ कर ऑफिस के लिए निकला था। घटना की जानकारी मिलने पर राहुल की पत्नी माया (32) को मौके पर बुलाया गया। गाड़ी की पहचान होने के बाद पत्नी निढाल हो गई। उसे कार में बैठाया गया। राहुल चौधरी और माया की शादी 2015 में हुई थी। राहुल आरएएस परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था, जबकि माया टीचर भर्ती परीक्षा की तैयारी रही है। पुलिस ने बताया आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हालांकि दूसरे कारणों को लेकर भी जांच की जा रही है। एक्सपट्र्स का कहना है कि बोलेरो डीजल गाड़ी है इसलिए एकाएक आग फैलने की बात समझ नहीं आ रही है। गाड़ी में आग अंदर ज्यादा है बाहर कम थी, इसको लेकर भी संदेह है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY