Till the black law is over, the struggle will continue: Khatriyavas

जयपुर । जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के हजारों कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने आज जयपुर के सभी 91 वार्डों में भाजपा के चार वर्ष के कुशासन, काला कानून और प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के संविधान के विरूद्ध गैर कानूनी बयान देकर भूमाफियाओं और अपराधियों के हौंसले बढ़ाये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जयपुर के सभी 91 वार्डों में कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने जुलूस निकालकर सरकार की तानाशाही के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता काला कानून वापिस लो, कानून का सम्मान करो, हाईकोर्ट का अपमान बंद करो, वसुंधरा राजे होश में आओ, अशोक परनामी मुदार्बाद जैसे नारे लगा रहे थे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी द्वारा और हाईकोर्ट के विरूद्ध दिये गये बयान के विरोध में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने जयपुर के सभी वार्डों में शहर कांग्रेस की तरफ से भाजपा सरकार के काले कानून व अशोक परनामी के गैर कानूनी कृत्य के विरोध में प्रदर्शन का आहवान किया था। आज इसी कडी में कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने जयपुर के सभी वार्डों में विरोध प्रदर्शन किया और अशोक परनामी का पुतला दहन कर सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रतापसिंह खाचरियावास ने कांग्रेस कार्यकतार्ओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार के सभी नेता घमण्ड में चूर हैं, वे सभी लोकतांत्रिक मयार्दाओं को ताक में रखकर तानाशाही के जरिये शासन करना चाहते है, इसलिये राज्य की भाजपा सरकार काले कानून के तहत कोर्ट के अधिकार समाप्त करके, आम आदमी को न्याय से वंचित करना चाहती है। काले कानून के कारण प्रदेश में आम आदमी परेशान है, सरकार कोर्ट में कह रही है कि 4 दिसम्बर को कानून अपने आप समाप्त हो जायेगा। सरकार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जनता से माफी मांगनी चाहिये और यह बताना चाहिये कि भ्रष्टाचार या बलात्कार के विरूद्ध भी आम आदमी को इस्तगासा करने के अधिकार समाप्त करने के काले कानून को लाकर राज्य सरकार कौनसे भ्रष्ट अधिकारियों को बचाना चाहती है।
खाचरियावास ने कहा कि काले कानून को सही ठहराने के लिये भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया सहित भाजपा के सभी मंत्रीयों ने काले कानून के पक्ष में बयान दिये, लेकिन प्रदेश कांग्रेस के जबरदस्त आंदोलन और प्रदेश की जनता के जबरदस्त विरोध के बाद राज्य की भाजपा सरकार को काला कानून वापिस लेने के लिये विवश होना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज भी राज्य की भाजपा सरकार के कोई भी नेता आगे बढ़कर अपनी गलती स्वीकार करने की बजाय बार-बार गलत बयानबाजी करके प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल को लेकर जो भी मंत्री अपने विभाग की प्रेस कांन्फ्रेंस कर रहे है, उसमें सभी आंकडे झूठे देकर प्रदेश की जनता को भ्रमित करना चाहते हैं लेकिन सरकार की चार वर्ष की उपलब्धि जीरो है। सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह से विफल रही है। ऐसे में भाजपा सरकार की गाडी जो पटरी से उतर गई है अब वो पटरी पर आने वाली नहीं है। आने वाले चुनावों में भाजपा नेताओं के घमण्ड, बडे बोल और काले कानून का जवाब प्रदेश की जनता भाजपा सरकार का अंत करके देगी। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा शासन के चार वर्ष भ्रष्टाचार, कुशासन, महंगाई और तानशाही की भेंट चढ़ गये। पूरे प्रदेश में बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है, आम आदमी की सुनने वाला कोई नहीं है।

LEAVE A REPLY