guru govind sinh jayantee aur lohadee

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती
मुख्यमंत्री ने किया गांधी प्रदर्शनी और खादी मेले का शुभारम्भ
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर बुधवार को जवाहर कला केन्द्र में गांधी जी के जीवन एवं उनके संदेशों पर आधारित प्रदर्शनी तथा शिल्पग्राम में खादी मेले का शुभारम्भ किया।
गहलोत ने गांधी प्रदर्शनी का शुभारम्भ करने के बाद विभिन्न कलाकारों द्वारा तैयार गांधी जी के ग्राम स्वराज पर आधारित कलाकृतियों, अनुपयोगी वस्तुओं से निर्मित उत्पादों एवं खादी तथा हैण्डलूम उत्पादों को देखा और उन्हें सराहा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज तथा ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। युवा पीढ़ी को भी उनके बताए गए मार्ग पर चलकर देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने शिल्पग्राम में खादी मेले का शुभारम्भ कर वहां विभिन्न जिलों की संस्थाओं द्वारा लगाई गई स्टॉल्स पर खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों को देखा। उन्होंने कहा कि गांधी जी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए खादी के उत्पादों पर छूट बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है। आम उपभोक्ता इस छूट का लाभ उठाएं और खादी संस्थाओं को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें। गहलोत ने इस अवसर पर राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से दस्तकारों के लिए ग्राम नायला में महात्मा गांधी दस्तकार नगर योजना की विशिष्ट पंजीकरण योजना-2019 पुस्तिका का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री यहां से सेन्ट्रल पार्क पहुंचे और यहां पर्यटन विभाग तथा सहर संस्था की ओर से गांधी उत्सव के तहत आयोजित आर्टिस्ट कैम्प का शुभारम्भ किया। उन्होंने स्वयं कैनवास पर ‘ओम‘ की रेखाकृति बनाकर कलाकारों का उत्साहवद्र्धन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अफगानिस्तान की 6 महिला चित्रकारों सहित 30 चित्रकारों से भी मिले और उनके हुनर की प्रशंसा की। ये चित्रकार गांधी जी के 11 सूत्रों पर पेंटिंग्स बनाकर आमजन तक उनका संदेश पहुंचाएंगे। कलाकारों ने इस मौके पर गांधी जी के प्रिय भजन की संगीतमय प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति मंत्री श्री बी.डी. कल्ला, नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल, पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, आर्टिस्ट तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY