Modi celebrated with seals
The Prime Minister, Shri Narendra Modi celebrating the Diwali with the jawans of the Indian Army and BSF, in the Gurez Valley, near the Line of Control, in Jammu and Kashmir, on October 19, 2017.

जयपुर। भारतीय वायुसेना द्वारा सेवानिवृत एवं दिवंगत कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। यह स्कॉलरशिप कक्षा 6 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की सामान्य या प्रोफेशनल शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को देय है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत) नरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इसके लिए भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत एवं दिवंगत कर्मचारियों के बच्चे आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आगे स्कॉलरशिप जारी रखने के लिए एनसीएस (ई) स्कूल के विद्यार्थियों को 45 प्रतिशत एवं अन्य को 60 प्रतिशत अंक स्कोर करने हाेंगे। इस योजना में विद्यार्थियों को कक्षा एवं अन्य कैटेगरी के आधार पर 2 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप का प्रावधान है। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन किये जा सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2018 है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, जयपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY