ये न्याय की लड़ाई है, कानून की लड़ाई नहीं : तिवाड़ी
ghanshyam-tiwari-

जयपुर। राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। घनश्याम तिवाड़ी ने आज यहां अपने निवास स्थान पर मीडिया के समक्ष राजस्थान में नई राजनीतिक शक्ति के गठन की बात कही, साथ ही इस नए राजनीतिक दल के गठन से पहले प्रदेश में सघन जनसम्पर्क करने का ऐलान किया है। तिवाड़ी ने नई राजनीतिक शक्ति के गठन (राजनीतिक दल) का ऐलान करते हुए कहा कि वे इसके लिए बुधवार 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के दिन से इसकी शुरुआत करेंगे और 9 अगस्त को लोक संग्रह अभियान प्रारंभ करेंगे। इस अभियान के माध्यम से जनता से सम्पर्क, संवाद, विचार विमर्श करने के लिए पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। समान विचारों के लोगों को इससे जोड़ेंगे।

घनश्याम तिवाड़ी के प्रदेश में नई राजनीतिक शक्ति के गठन, प्रदेश में सघन जनसम्पर्क अभियान के ऐलान को भाजपा सरकार के खिलाफ बताया जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञ इसे एक तरह से पार्टी से बगावत बता रहे हैं। वैसे भी वे लम्बे समय से पार्टी कार्यक्रमों और गतिविधियों से दूर हैं और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ मुहिम चला रखी है। इस संबंध में तिवाड़ी को अनुशासनहीनता के नोटिस भी मिले हुए हैं, जिनका उन्होंने जवाब दे दिया था। अब तिवाड़ी के इस नए ऐलान को सीधे तौर पर नई पार्टी बनाने के तौर पर देखा जा रहा है, जिसे पार्टी के कुछ उन नेताओं का समर्थन मिल सकता है, जो पार्टी में उपेक्षित हैं या यह कहे कि सीएम वसुंधरा राजे की कार्यशैली से नाराज है। उधर, तिवाड़ी के इस ऐलान के बाद भाजपा में भी खलबली मच गई है। क्योंकि तिवाड़ी पार्टी के दिग्गज नेता है, साथ ही ब्राह्मण व दूसरे समाज में भी उनकी अच्छी पकड़ है। करीब दो-तीन साल से दीनदयाल वाहिनी के मार्फत पूरे प्रदेश में दौरे करके ना केवल जनसम्पर्क में है, बल्कि वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ मुहिम चला रखी है।

LEAVE A REPLY