जयपुर। नागौर जिला पुलिस अधिक्षक पारिस देशमूख कस्वों की ढ़ाणी गुढ़ा भगवान दास पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने शहीद खूमाराम की बहन से राकी बंधवाई। तथा उपहार दिए। पिछले साल भी देशमूख ने खूमाराम की बहन से राखी बंधवाकर उसके भाईयों को जल्दी ही सजा दिलवाने का आश्वासन दिया था। अपने दल के साथ पहुंचे एसपी ने शहीद खूमाराम के परिजनों को सरकारी अनुकम्पा जल्द दिलवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने खूमाराम के भाई को अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाने, हाऊसिंग बोर्ड से आवंटित मकान का निर्माण करवाकर उनके परिवार को सौंपने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि देशमूख ने गत वर्ष राकी पर पुलिसकर्मियों के एक दिन के वेतन से साढ़े सात लाख रुपए का चैक सौंपा था। इसके बाद उन्होंने प्रयास कर खूमाराम के परिजनों के हाऊसिंग बोर्ड से एक प्लॉट आवंटित कराया था। एसपी देशमुख द्वारा शहीदों के लिए किए जा रहे प्रयासों की चहुं ओर प्रशंसा हो रही है।

गौरतलब है कि आनंदपाल से मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल खूमाराम की मौत हो गई थी। बाद में 24 जून को पुलिस ने आनंदपाल को भी एनकाउंटर में मार गिराया था। जिसके कारण सरकार को राजपूत समाज की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। लेकिन इन सब के इतर एसपी पारिस देशमुख ने एक बहुत ही सरहानीय प्रयास कर लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है। जिससे पुलिस के प्रति लोगों की सोच और सकारात्मक होगी।

LEAVE A REPLY