Seventh Pay Commission
Seventh Pay Commission

जयपुर। राजस्थान के मंत्रालयिक कर्मचारी मंगलवार से हड़ताल पर चले गए हैं। वे चार दिन तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। करीब चार हजार मंत्रालयिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इनके काम पर नहीं आने से जिला कलक्ट्रेट, रजिस्ट्री समेत अन्य मंत्रालयिक कार्यालयों में कामकाज खासा प्रभावित रहा। रजिस्ट्री नहीं हो सकी और ना ही जिला कलेक्ट्रेट कोर्ट में न्यायिक कार्य। कर्मचारियों ने हर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। सचिवालय कर्मचारियों के समकक्ष वेतन-भत्ते देने, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने समेत कई मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारी लम्बे समय से आंदोलित हैं। उनकी मांगों का समाधान नहीं होने पर वे सभी सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर चले गए। मंगलवार से चार दिन तक काम पर नहीं आएंगे।

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के महामंत्री मूलचंद गौड़ के मुताबिक, कई सालों से कर्मचारी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन दे रहे हैं। धरने-प्रदर्शन भी कर दिए, लेकिन सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। मजबूरन मंत्रालयिक कर्मचारियों को चार दिन तक सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला करना पड़ा। उधर, कर्मचारियों के नहीं आने से लोगों को कामकाज नहीं होने से परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं हड़ताल को देखते हुए प्रशासन ने कर्मचारी नेताओं को वार्ता को बुलाया है। मंत्रालयिक कर्मचारी चार दिन तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे यानि शुक्रवार तक हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के चलते पूरे सप्ताह काम नहीं होगा। शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेंगी। मंगलवार को पन्द्रह अगस्त के चलते अवकाश रहेगा।

LEAVE A REPLY