जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन 12 के एक जेईएन दीपक योगी को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। उसके कब्जे से पचास हजार रुपए की राशि बरामद कर ली है। झोटवाड़ा निवासी रामदास की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है। रामदास ने शिकायत की थी कि उसके मकान का पट्टा देने के एवज में दीपक योगी पचास हजार रुपए मांग रहा है। एसपी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ब्यूरो टीम ने पहले रामदास की शिकायत का सत्यापन करवाया।

शिकायत सही पाए जाने पर परिवादी को पचास हजार रुपए देकर जेईएन दीपक योगी के पास भेजा गया। जेडीए कायाज़्लय में ही दीपक योगी ने रिश्वत की राशि ली और पट्टा देने का आश्वासन दिया। परिवादी जैसे ही पैसे देकर निकला, एसीबी टीम वहां पहुंच गई और उससे पचास हजार रुपए बरामद करके दीपक को अरेस्ट कर लिया। जेडीए कार्यालय में एसीबी कार्रवाई की सूचना मिलते ही वहां हडकम्प मच गया। कर्मचारी और लोग वहां जमा हो गए। रिश्वत लेते धरे गए दीपक योगी वहां पुलिस अफसरों के सामने गिड़गिड़ाते रहे और बाद में मुंह छिपाकर बैठ गए।

LEAVE A REPLY