नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आगामी फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का प्रचार यहां दिल्ली में फिल्म के अन्य कलाकारों बिदिता बाग, श्रद्धा दास और निमार्ता अश्मित कुंदर के साथ किया। नवाजुद्दीन ने यहां शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में फिल्म और उनके किरदार की खासियत के बारे में पूछे जाने पर बताया, फिल्म का किरदार खास और अनोखा है। वह सभी सामाजिक और नैतिक मूल्यों से परे है और वह अजीब तरह का शख्स है। कुशान नंदी निर्देशित और किरण श्याम व अश्मित कुंदर निर्मित ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ की कहानी सुपारी लेकर हत्या करने वाले बाबू, उसके प्यार, दोस्तों, दुश्मनों और बदला लेने के इर्द-गिर्द घूमती है। अभिनेता ने बताया कि फिल्म मूल स्वरूप में ही है और चार-पांच कट ही लगाने को कहा गया है। फिल्म को पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिल्माया गया है। फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ 25 अगस्त, 2017 को रिलीज हो रही है।

LEAVE A REPLY