Government will consider the suggestion of exemption from the tax scope for pension of up to five lakh rupees

नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने करमुक्त पेंशन का दायरा बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का सुझाव दिया था। वित्त मंत्रालय ने उन्हें सूचित किया है कि इस सुझाव पर केंद्रीय बजट 2018 की जारी तैयारी के दौरान विचार किया जाएगा। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने थरूर द्वारा सितंबर के अंत में लिखी गयी चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा कि प्रत्येक मामले में पांच लाख रुपये तक के पेंशन को आयकर के दायरे से छूट दिये जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा, सुझाव पर जारी बजट तैयारी के दौरान विचार किया जाएगा और बजट में इसपर उठाये गये कदम दिख जाएंगे।ह्णह्ण थरूर ने ट्विटर पर मंत्री का जवाब साझा किया है।

LEAVE A REPLY