Jayalalitha's death probe case: One member panel starts hearing

चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मृत्यु जांच मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित एक सदस्यीय आयोग ने आज यहां अपनी सुनवाई शुरू कर दी। राज्य सरकार ने जयललिता की मृत्यु की परिस्थितियों की जांच के लिए न्यायमूर्ति ए अरूमुगास्वामी आयोग का गठन किया था। मदुरै के द्रमुक पदाधिकारी पी श्रवणन ने यहां आयोग कार्यालय के बाहर कहा कि वह प्रेस विज्ञप्तियों में कथित विसंगतियों को पैनल केसमक्ष लाये थे। उल्लेखनीय है कि जयललिता को पिछले वर्ष 22 सितम्बर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पांच दिसम्बर 2016 को उनका निधन हो गया था। तमिलनाडु सरकार ने सितम्बर 2017 में जांच आयोग अधिनियम, 1952 के तहत पैनल का गठन किया था।

LEAVE A REPLY